10 जून से पहले संशोधित कैलेंडर होगा जारी UPPSC EXAM CALENDER

10 जून से पहले संशोधित कैलेंडर होगा जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद 10 जून से पहले संशोधित कैलेंडर जारी कर देगा। आयोग के सामने निरस्त और स्थगित परीक्षाओं की तारीख तय करने से बड़ी चुनौती जून-जुलाई में प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं की तिथियां तय करना है। निरस्त और स्थगित परीक्षाओं के साथ उनकी मुख्य परीक्षाओं की तारीखों में तालमेल बैठाया जा रहा है। इसको लेकर आयोग में मंथन चल रहा है। एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा।

पेपर लीक के चलते आरओ एआरओ की 11 फरवरी को हुई परीक्षा निरस्त हो गई है। इसके बाद 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक पुरुष-महिला प्रारंभिक परीक्षा, सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक


परीक्षा, नौ अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव परीक्षा और 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी पुरुष महिला परीक्षा को आयोग ने स्थगित किया है। कैलेंडर के अनुसार आरओ/एआरओ की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पांच महीने का अंतर था। अभी निरस्त प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी होनी है। ऐसे में स्पष्ट है कि 28 जुलाई को प्रस्तावित इसकी मुख्य परीक्षा की तारीख बदलेगी। इसी तरह सात जुलाई को प्रस्तावित पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा, 19 जून को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा व नौ जून को प्रस्तावित स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव होना तय है। इन मुख्य परीक्षाओं की तारीख घोषित होने वाली प्रारंभिक तिथियों से दो या तीन महीने आगे जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post