CBSE ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया CBSE CAMPARTMENT EXAM RESULT

CBSE ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। देशभर में सभी विषयों की एक साथ 15 जुलाई को हुई इस परीक्षा में 29.78% छात्र सफल रहे हैं। हालांकि यह बीते साल के मुकाबले में कम है। बीते साल 47.50% छात्र सफल रहे थे।




 छात्र सीबीएसई की वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने अभी दसवीं कक्षा के कंपार्टमेंट के रिजल्ट को घोषित नहीं किया है। पूरक परीक्षा में 15, 397 स्कूलों से 1,27,473 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 37,957 छात्र सफल घोषित किए है। 


इस परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों के मुकाबले में आगे रही हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 33.47% और लड़कों का पास प्रतिशत 27.90% रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post