UP BOARD EXAM 20 अंक की परीक्षा की ओएमआर शीट तैयार : यूपी वोर्ड

20 अंक की परीक्षा की ओएमआर शीट तैयार : यूपी वोर्ड

प्रयागराज : यूपी बोर्ड
हाईस्कूल में प्रत्येक विषय में 20 अंकों की परीक्षा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओएमआर शीट पर कराएगा। इसके लिए ओएमआर शीट तैयार कर बंडल अधिकांश जिलों के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसे परीक्षा केंद्र वार और छात्र संख्या के क्रम में तैयार किया गया है, ताकि बिना कोई छेड़छाड़ किए उसे सुरक्षित तरीके से केंद्रों तक पहुंचाया जा सके।




 सभी जिलों के लिए ओएमआर शीट के बंडल मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से डीआइओएस कार्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे, वहां से परीक्षा केंद्रों को भेजे जाएंगे। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। हाईस्कूल में कुल 29,47,324 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। इसमें बालकों की संख्या 15,71,687 तथा बालिकाओं की संख्या 13,75,637 है।

Post a Comment

أحدث أقدم