earned leave छुट्टी में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को उपार्जित अवकाश दे सरकार

छुट्टी में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को उपार्जित अवकाश दे सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर छुट्टी में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को काम के बदले उपार्जित अवकाश देने की मांग की है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में 21 मई से 30 जून -तक ग्रीष्मावकाश है। इस दौरान सामान्य - लोकसभा चुनाव में प्रदेश के हजारों शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न


करा रहे हैं। शासनादेश के अनुसार अवकाश अवधि में ड्यूटी करने वाले शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपार्जित अवकाश देने की व्यवस्था पूर्व में विहित है। किंतु माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए लोकसभा चुनाव में छुट्टी में काम करने वाले शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को काम के बदले उपार्जित अवकाश दिए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दें

Post a Comment

أحدث أقدم