बेसिक शिक्षा: शैक्षणिक कार्यक्रमों की कम प्रगति पर ARP को दी चेतावनी Basic Education Department

बेसिक शिक्षा: शैक्षणिक कार्यक्रमों की कम प्रगति पर ARP को दी चेतावनी

 गाजीपुर,  

बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित निपुण भारत अभियान के शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज के सभागार में बीएसए की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इसमें सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ( एमडीएम), एस आरजी व एआरपी मौजूद रहे। बीएसए ने एआरपी की ओर से चयनित विद्यालयों के निपुण ऑकलन के परिणामों की जानकारी लेते हुए कम प्रगति करने वाले एआरपी को चेतावनी दिया।



बीएसए हेमंत राव ने कहा कि सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित कराने में सहायक बनें। साथ ही सभी एआरपी से कहा कि विद्यालयों में सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालयों में कक्षा-कक्ष रूपान्तरण पर विशेष ध्यान दें। जिससे परिषदीय विद्यालयों के कक्षाओं में रूचिपूर्ण वातावरण का सृजन हो सके। उन्होने शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी पंजिकाओं को डिजिटाइजेशन करने, निपुण संवाद व निपुण लक्ष्य ऐप का नियमित रूप से प्रयोग करने और कक्षाओं में आईसीटी टूल्स के साथ-साथ गणित व विज्ञान किट, शिक्षण अधिगम सामग्रियों के अधिकाधिक प्रयोग को प्राथमिकता देने पर बल दिया। इसके अलावा एआरपी को निपुण भारत अभियान के उद्देश्यों का संवाहक बाताते हुए कहा कि अगर एआरपी सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण कराए। इस दौरान सभी बीईओ सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم