Free Bus Travel for Sisters on Raksha Bandhan यूपी : रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा

Free Bus Travel for Sisters on Raksha Bandhan यूपी : रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा

योगी सरकार इस बार भी रक्षा बंधन पर बहनों को यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को यह सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन निगम ने सभी बसों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। 



हर साल की तरह इस बार भी योगी सरकार रक्षा बंधन पर यूपी रोडवेज की बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। शासन का आदेश मिलते ही परिवहन निगम बरेली के अधिकारियों ने तैयार शुरू कर दी है। 

17 से 22 अगस्त तक शत प्रतिशत ऑनरोड बसें रहेंगी। जिन मार्गों पर अधिक सवारियां रहती हैं, उन पर अतिरिक्त बसें चलाकर 24 घंटे यात्रा सुविधा दी जाएगी। परिवहन निगम बरेली रीजन में 624 बसों का संचालन बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में होता है। रक्षा बंधन पर करीब एक सप्ताह तक बसों में अधिक भीड़ रहेगी। इसलिए 16 अगस्त तक सभी बसों का मेंटेनेंस कराने को कहा गया है। जिससे कोई बस मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशाप में नहीं खड़ी होगी। शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रहेंगी। 

17 अगस्त से 22 अगस्त तक हर रूट पर बसों की सुविधा होगी। इस बार भी महिलाओं को रक्षा बंधन पर 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। बरेली के 87 मार्गों पर बसों का लाभ मिलेगा। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं, कानपुर आदि मार्गों पर अधिक सवारियां होती हैं, इसलिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 


दिल्ली मार्ग पर 132 बसें चलाई जाएंगी। लोकल मार्गों पर 10-10 अतिरिक्त बसों की सुविधा होगी। जिससे मुसाफिर को बस को लेकर दिक्कत न हो। पुराना बस स्टैंड और सेटेलाइट पर 20-20 अतिरिक्त बसें खड़ी रहेंगी। जिस रूट के 25 यात्री होंगे तत्काल उस रूट पर बस रवाना की जाएगी। आरएम दीपक चौधरी ने चारों डिपो के एआरएम को निर्देश दिए हैं कि 16 अगस्त तक बसों का मेंटेनेंस कार्य पूरा करा लें। सेवा प्रबंधक ने भी बसों के मेंटेनेंस की मॉनीटरिंग को सुपरवाइजरों की एक टीम बना दी है। सेम डे मेंटेनेंस कर बसों को रवाना कराएंगे।

रक्षाबंधन पर चालक-परिचालक बस चलाएंगे, मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लखनऊ। रोडवेज के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी प्रोत्साहन राशि उन्हें दी जाएगी। प्रशासन ने चालक परिचालकों के लिए यह स्कीम रक्षाबंधन पर बहनों को बस में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि 17 से 22 रक्षाबंधन पर बहनों को बस अगस्त तक अधिकाधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे लोगों को रक्षाबंधन पर में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की गई स्कीम आवागमन में कोई असुविधा न हो। शतप्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए। सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कोई भी अधिकारी कार्य स्थल बिना सूचना दिए नहीं छोड़ेगा। 

एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि रक्षाबंधन पर सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए। लखनऊ और कानपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए।


इतनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि : एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि चालक परिचालक द्वारा 18 सौ किमी बस चलाने पर 12 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इससे अधिक बस संचालन पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा। 
ऐसे ही डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होते हैं तो उन्हें एकमुश्त 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन धनराशि के उद्देश्य से 5000 रुपये प्रति स्टेशन की दर से दी जाएगी। 

Post a Comment

أحدث أقدم